Ladli Behna Yojana: सीएम ने किया लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान योजना की राशि होगी 5000 रुपए प्रति महीना, जाने क्या है मामला

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल सीएम मोहन यादव ने वीना में कृषि उपज मंडी से 9 सितंबर को लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर की, इसी दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान भी किया।

WhatsApp Group Join Now

सीएम ने कहा कि अब लाडली बहनों को लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1250 रुपए बढ़ाकर ₹2000 कर दिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर इसे ₹5000 तक ले जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर जिले की वीना में कृषि मंडी से की है, आईए जानते हैं पूरा मामला।

सीएम डॉ मोहन यादव ने फिर दी लाडली बहनों को सौगात

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर जिले के वीना में कृषि मंडी से 9 सितंबर को लाडली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर की। 16वीं किस्त में लाडली बहनों को 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए। जबकि योजना की 15वीं किस्त में लाडली बहनों को ₹1500 ट्रांसफर किए गए थे जिसमें 1250 रुपए लाडली बहना योजना की राशि के और 250 रुपए राखी के शगुन के तौर पर जारी किए गए थे।

इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ोतरी को लेकर भी बहनों को सौगात दी है। जिसमें लाडली बहना योजना की राशि ₹5000 तक ले जाने की बात भी कही गई है।

सीएम बोले…

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक मैं महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा मैं करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वह अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी।

फिर सीएम बोले…“मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस राशि से सिलाई मशीन खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है. आज समय है कि हम उनके बच्चों और परिवार की बेहतरी के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें। मैं यह राशि बीना से जमा करूंगा. आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें.”। यह यह बात सीएम ने 9 सितंबर को अपने गृह हाउस से की है।

सीएम ने योजना की किस्त बढ़ोतरी को लेकर दी बहनों को सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विरोधी लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कह रहे हैं, ये योजना कभी भी बद नहीं होगी योजना चलती रहेगी। इतना ही नहीं यह योजना की राशि सिर्फ 1250 पर नहीं रुकेगी इसे महिलाओं के लिए ₹2000 तक करेंगे और जरूरत पड़ने पर पड़ने पर इसे दो से पांच हजार तक भी करेंगे।

यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर जिले की वीना में कृषि मंडी से की है इसी दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहन योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर की। 16वीं किस्त में प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 1574 करोड रुपए की राशि जमा की गई। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहनों को बधाई देते हुए प्रत्येक महिला के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए। अब लाडली योजना की अगली किस्त अक्टूबर माह में डाली जाएगी।

Leave a Comment

  WhatsApp Icon