Ladli Behna Yojana: लाडली बहन योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट निकल कर सामने आई है जिससे बहनों को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि अब लाडली बहन योजना की रकम में कटौती की गई है। इस बार लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे ₹1500 आईए जानते हैं क्या है कारण।
दरअसल पिछले माह राखी के महापर्व को देखते हुए राज्य सरकार ने बहनों को लाली बहन योजना की राशि 1250 के अलावा शगुन के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त जारी किए थे। किंतु इस बार 16वीं किस्त में यह ₹250 अतिरिक्त राशि कटकर आएगी यानि खातों में पिछले माह के 1500 रुपए की जगह नियमित आने वाली राशि 1250 रुपए ही डाले जाएंगे। आइए इस लेख में जानते हैं क्या है इसका कारण।
लाड़ली बहनों को लगा तगड़ा झटका
जैसा कि आप सभी को पता है पिछली बार लादली बहन योजना की 15वीं किस्त में महिलाओं को ₹1500 मिले थे। किंतु इस बार योजना की सितंबर माह की 16वीं किस्त में राशि में इजाफा होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में राज्य सरकार लाडली बहनों के खाते में खातों में नियमित आनेवाले 1250 रुपए ही डालेगी।
किंतु सभी महिलाएं सरकार से ₹1500 मिलने की आशा लगाए हुए बैठी हुई है। क्योंकि सरकार ने योजना की राशि ₹3000 तक ले जाने का वादा किया गया था जिसका महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है।
लाडली बहनों को फिर ₹1500 देने का क्या है कारण
दरअसल राज्य सरकार द्वारा लाली बहन योजना की घोषणा के समय ही योजना की राशि ₹3000 तक ले जाने का वादा किया था किंतु अभी तक योजना की राशि में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। योजना की पिछली वार की 15वीं किस्त में रक्षाबंधन त्यौहार के कारण राशि में 250 रुपए की वृद्धि की गई थी किंतु इस बार सितंबर माह की 16वीं किस्त में योजना की राशि में इजाफा होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ऐसे में लाडली बहनों को सितंबर माह की 16वीं किस्त में फिर नियमित आनेवाले 1250 रुपए ही डाले जाएंगे। इस जानकारी से महिलाओं ने अपना मुंह मोड़ लिया है। क्योंकि उन्हें सरकार से लंबे समय से राशि बढ़ोतरी की उम्मीद है।
लाडली बहन योजना 16वीं किस्त ताजा अपडेट
महिला और बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर महीने सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को बहन योजना का लाभ दे रही है। पिछली बार अगस्त माह की लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त में महिलाओं को ₹1500 ट्रांसफर किए गए थे जिसमें लाडली बहन योजना की राशि के 1250 रुपए और राखी के शगुन के ₹250 ढाई सौ रुपया शामिल थे।
किंतु इस बार लाडली बहनों को सितंबर माह की लाडली बहन योजना की 16वीं किस्त में 10 सितंबर को लाभार्थी बहनों को 1250 रुपए भेजे जाएंगे। अतः सूत्रों के मुताबिक बता दें कि इस बार लाडली बहनों को ₹1500 की जगह 1250 रुपए ही मिलेंगे।