Ladli Behna Yojana: बीजेपी सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहन योजना की राशि ₹3000 तक ले जाने का वादा किया गया था। इस वादे को कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री को याद दिलाते रहते हैं। इसी सिलसिले में अब फिर जीतू पटवारी ने लाडली बहन योजना की राशि ₹3000 प्रति महीना करने का डॉ. मोहन यादव को ट्वीट किया।
लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते थे जिसे अब अगस्त से बढ़ाकर ₹1500 कर दिए गए हैं। किंतु अभी भी लाडली बहनों को लाडली बहन योजना की राशि ₹3000 प्रति महीना होने का इंतजार है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने डॉ. मोहन यादव को लाडली बहन योजना की राशि ₹3000 करने के प्रस्ताव में ट्वीट किया। इसी बीच ट्वीट-ट्वीट में बढ़ चली बात आई जानते हैं क्या है पूरा सिलसिला।
जीतू पटवारी ने किया डॉ मोहन यादव को ट्वीट कब होगी लाडली बहना योजना की राशि ₹3000
दरअसल सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने एक्स ट्विटर हेंडल पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो यूं था कि रास्ते में वे लाल मीठे अमरूद देखकर रुके। सीएम ने महिला से अमरूद खरीदे और इसका वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दिया।
साथ ही लिखा कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है…बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।
सीएम के इसी वीडियो पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव को ट्वीट हुए कहा कि प्रदेश की लाखों महिलाएं लाडली बहन योजना की ₹3000 प्रति महीना राशि का इंतजार है। यदि ऐसी सभी जरूरतमंद बहनों के जीवन में भी आप अमरूद जैसी मिठास देना चाहते हैं, तो ₹3000 प्रति महीने के चुनावी वादे को पूरा करें!
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का यह बयान प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। और लाडली बहने भी लंबे समय से लाली बहन योजना की राशि बढ़ोतरी का इंतजार कर रही हैं। वर्तमान में लाडली बहनों को योजना के तहत ₹1500 प्रति महीना दिए जाते हैं जो की राशि कोई खास वृद्धि नहीं हुई है।
डॉ मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में किया था लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान
पहले लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपया प्रति महीना दिए जाते थे जिसे रक्षाबंधन के त्योहार से ₹1500 प्रति महीना कर दिया गया है। इतना ही नहीं डॉक्टर मोहन यादव ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी जिले में लाली बहन योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था सीएम का ऐलान था कि अभी लाडली बहनों को ₹1500 दिए गए हैं यह तो बस शुरुआत है। लाडली बहन योजना की राशि सिर्फ 1500 पर नहीं रुकेगी योजना की राशि में लगातार वृद्धि होती रहेगी और जो हमारी सरकार के द्वारा जो वादा किया गया है उस हर वादे के लक्ष्य को तय करेगी।