PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ करेंगे। दरअसल पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को उनके व्यवसाय व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया गया था। योजना में 18 तरह की परंपरागत ट्रेड शामिल की गई हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको कई आर्थिक लाभ मिलते हैं। इसके साथ ही इस योजना से जुड़कर आप खुद का व्यवसाय करने के लिए लोन भी ले सकते हैं। तो आईए जानते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से कैसे जुड़े और इस योजना का लाभ कैसे उठाएं।
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ₹4000 मिलेंगे इस बार
क्या है, पीएम विश्वकर्मा योजना
भारत सरकार कई युवा महिला और किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ उन्हें मिलता रहता है। किंतु इन योजनाओं से केवल उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है उनका कौशल प्रशिक्षण में कोई विकास नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार ने लोगों की आई और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है।
दरअसल इस योजना का उद्देश्य दरअसल पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को उनके व्यवसाय व रोजगार को बढ़ावा देना है। बता दें कि इस योजना में 18 तरह की पारंपरिक ट्रेड शामिल की गई है।
18 तरह के ट्रेड में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने, टूलकिट निर्माण करने, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झांब बनाना, पारंपरिक गुड़िया व खिलौने बनाना, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछजली का जाल बनाना आदि कार्यों को शामिल किया गया है। जिसकी इसके बारे में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसमें प्रशिक्षण के दौरान मिलते हैं ₹500 प्रतिदिन
पीएम विश्वकर्म योजन के तहत साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। चयन के बाद उन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें एक ई-वाउचर भी दिया जाएगा। इसमें वह 15 हजार रुपये तक की टूलकिट खरीद सकेंगे।
कौशल के बाद लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। प्रशिक्षित लाभार्थीओं को 5% ब्याज की दर पर पहली बार 1 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त ऋण दिया जाएगा। जिसे 18 माह में अदा करना होगा। अगर आप निश्चित समय सीमा के अंदर यह राशि चुका देते हैं तो व्यवसाय बढ़ाने के लिए पुनः 2 लाख रुपये ऋण दिया जाता है। यह रकम उन्हें 30 माह की समय सीमा के अंदर जमा करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- आवेदक को किसी भी एक पारंपरिक क्षेत्र में काम आना चाहिए। क्योंकि साक्षात्कार के आधार पर ही चयन होगा।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति या तो कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक इत्यादि दस्तावेज।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया का क्रमबद्ध पालन करें।
- सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस योजना के संबंध में आवेदन करने का Apply बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद न्यू लॉगिन पेज ओपन होगा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है।
- फिर आपको आईडी पासवर्ड दर्ज करके Login कर लेना है।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके एप्लीकेशन में वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है यहां पर अपना मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है।
- इसके काम पूरा करने के बाद अब आपके सामने पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- आवेदन फार्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से सही-सही भरे।
- फिर अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें
- इसके बाद आवेदन फार्म में दर्ज जानकारी की एक बार अच्छे से जांच कर ले और फिर आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
- अंत में इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इस तरह पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।