Subhadra Yojana 2024: केंद्र सरकार देग पात्र महिलाओं को सालाना ₹10000,पात्रता, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज यहां जाने सारी जानकारी।
दरअसल केंद्र सरकार और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत कई तरह की योजनाओं का लाभ महिलाओं और बेटियों को पहुंचा रही है। जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सके। इसी कड़ी में अब सरकार ने एक और नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है “सुभद्रा योजना”(Subhadhra Yojana 2024). सुभद्रा योजना क्या है, इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा, योग्यता क्या होनी चाहिए, सुभद्रा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।
क्या है, सुभद्रा योजना
आपको बता दें कि सुभद्रा योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य की गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को जिनकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष है वे सभी इस योजना के लिए पात्र होगी। सुभद्रा योजना का लाभ उड़ीसा राज्य की महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 5 वर्षों तक सालाना ₹10000 दिया जाएगा। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 17 सितंबर को उड़ीसा में आ रहे हैं।
सुभद्रा योजना का उद्देश्य
उड़ीसा सरकार ने राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है। योजना के तहत महिलाओं को 5 वर्षों तक सालाना ₹10000 दिया जाएगा। यह योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तर्ज पर लाई गई है।
महिला सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य, छत्तीसगढ़ राज्य महाराष्ट्र राज्य और झारखंड के बाद अब उड़ीसा राज्य ने भी सुभद्रा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के लिए उड़ीसा सरकार ने 55825 करोड़ का बजट तय किया गया है।
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता
उड़ीसा राज्य की गरीबी रेखा से नीचे की मूल निवासी महिलाएं जिनकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष है इस योजना के लिए पात्र होंगी। सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू की गई है।
- महिला उड़ीसा राज्य की मूल निवासी होना चाहिए
- 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए
- महिला को सरकार की किसी दूसरी योजना का सालाना ₹15000 से अधिक का लाभ न मिलने हो।
- महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए
- परिवार में किसी भी सदस्य के नाम चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए ट्रैक्टर को छोड़कर
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मूल निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
- यदि हो तो गरीबी रेखा से नीचे का बीपीएल कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- महिला की स्वयं की पासबुक
- महिला की फोटो
- सुभद्रा योजना का आवेदन फार्म (कार्यालय से ही प्राप्त कर सकते हैं।)
सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए जल्द करवाए यह काम
- योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
- महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए
- बैंक खाते के साथ डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
- महिला की आधार e-KYC होना चाहिए।
- अगर यह काम पूरा नहीं है तो सबसे पहले यह काम पूरा करवाए। अन्यथा पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित हो सकती हैं।
Subhadra Yojana Apply: सुभद्रा योजना में आवेदन कैसे करें
इस योजना (Subhadra Yojana) के लिए आवेदन आंगनवाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालय ग्राम पंचायत कार्यालय और जन सेवा केंद्रों संपन्न किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क रहेगी। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित एवं आवश्यक दस्तावेज से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं।
सुभद्रा योजना का लाभ कैसे मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सालाना ₹10000 की सहायता राशि दी जाएगी या राशि महिलाओं को दो किस्तों में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। किस्त राखी पूर्णिमा और महिला दिवस के मौके पर पात्र महिलाओं को भेजी जाएगी।